Categories Tech

Lenovo Tab K11 Plus Details Quick Review:₹15000 की कीमत में सबसे अच्छा टैबलेट

Lenovo Tab K11 Plus Details Quick Review: लेनोवो के द्वारा ऑफिशियल तौर पर 1 जुलाई 2024 में टैबलेट लांच किया गया है और टैबलेट में आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं और फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है और अल्युमिनियम का फ्रेम और अल्युमिनियम का इस्तेमाल बैक में इस्तेमाल हुआ है और जिसकी मदद से टैबलेट में बहुत ही अच्छा बिल्ड क्वालिटी मिलता है और भी जानकारी टैबलेट के बारे में विस्तार पूर्वक प्राप्त करेंगे।

Lenovo Tab K11 Plus का डिस्प्ले

11.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और डिस्प्ले में आईपीएस एलसीडी का डिस्पले पैनल दिया गया है जो बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस करता है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 82.2 का दिया गया है। 400 का पिक ब्राइटनेस जो करने की धूप में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करेगा आपको घर में ही गेमिंग करनी पड़ेगी और 1200 * 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है और 204 का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है जो बहुत ही अच्छा ग्राफिक प्रदान करता है।

Lenovo Tab K11 Plus परफॉर्मेंस

टैबलेट में परफॉर्मेंस फीचर के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉयड 14 दिया गया है और स्नैपड्रेगन 680 दिया गया है जो एक बेसिक था प्रोसीजर है गेमिंग तो बिल्कुल भी हाई लेवल का नहीं कर पाएंगे और टैबलेट में सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.4 दिया गया है और सेकेंडरी क्लॉक 1.9 किया गया है।

Lenovo Tab K11 Plus का कैमरा

टैबलेट में कैमरा बहुत ही अच्छा दिया गया है क्योंकि सिंगल कैमरे का सेटअप टैबलेट में देखने को मिलता है जो की 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है आ गया है बहुत ही अच्छी क्वालिटी का कैमरा है क्योंकि इसमें फुल एचडी का वीडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है और एलईडी फ्लैट दिया गया है और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए फुल एचडी का सपोर्ट दिया गया है।

Lenovo Tab K11 Plus का बैटरी और कीमत

8600 का बहुत ही बड़ा बैटरी देखने को मिलते हैं और फास्ट चार्जर रूप में केवल 20 वाट का चार्ज दिया गया है। यह टैबलेट को बहुत ही जल्दी चार्ज करने का कोशिश करता है और टैबलेट की कीमत $200 है जो की फीचर के हिसाब से ठीक है और टैबलेट में कीमत के हिसाब से फीचर थोड़े कम दिए गए हैं या एक बेसिक सा टैबलेट बन जाता है जो गेमिंग में बिल्कुल अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करेगा।

Read More:

Asus Zenfone 11 Ultra Features Review: पावरफुल कैमरा और जबरदस्त डिस्प्ले

Samsung Galaxy A56 Smartphone Review: 41000 की कीमत में आता है, यह फोन ऐसा क्या है, खासियत

Oppo Find X8 Smartphone Features Review: दमदार गेमिंग स्माटफोन जिसमें है,बड़ा सा बैटरी और ट्रिपल कैमरा

Oppo K12x Features Review: इस फोन को खरीदने से पहले डीटेल्स रिव्यू पढ़ें वरना पैसे जा सकते हैं?

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like